-
Advertisement
कुल्लू में NHPC पावर हाउस के बाद अब आनी में लगी आग, सेब गोदाम राख
आनी। जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एक सेब के गोदाम (Apple Warehouse) में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में चार लाख के करीब सेब की पैकिंग के लिए रखीं खाली पेटियां, ट्रे के अलावा अन्य सामान जलकर राख हुआ है। सेब की खाली पेटी जलकर राख हो गई। यह आग आनी (Anni) खंड की ग्राम पंचायत आनी के थबोली गांव में देर रात को लगी थी। इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि इस आगजनी से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार थबोली गांव के ज्ञानानन्द शर्मा का सड़क के साथ एक मकान है। जिसमे गोदाम और कमरे बने हैं। इस गौदाम में देर रात 11 बजे तक सेब की ग्रेडिंग और पैकिंग का काम चल रहा था। जिसके बाद सभी अपने अपने कमरों और घरों में विश्राम करने निकल गए। लोगों के जाने के करीब दो घंटे बाद अचानक गोदाम से आग (Fire) की लपटें निकली शुरू हो गईं। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ें: NHPC के सिउंड पावर हाउस में भड़की आग, करोड़ों का नुकसानः
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Brigade department) आनी को दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग ने अंदर रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर दी है। वहीं, राजस्व विभाग भी मौके पर पहुंच कर नुकसान के आकलन में जुटा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले जिला कुल्लू की सैंज घाटी के सिउंड में एनएचपीसी (NHPC) स्टेज 2 के पावर हाउस (Power House) में अचानक आग लग गई थी। जिससे एनएचपीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यह आग बुधवार रात को पावर हाउस की दूसरी मंजिल में लगी थी। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। वहीं घटना के समय 6 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।