-
Advertisement
कोरोनाकाल में नौकरी-हिमाचलियों के लिए खास मौका-डिटेल जानने को करें क्लिक
सोलन/ शिमला। कोरोनाकाल में डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) के विस्तार के लिए भारतीय डाक विभाग सोलन मंडल में प्रोत्साहन आधार पर डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष एजेंट तथा फील्ड अधिकारी पद (Direct Agent and Field Officer) के लिए आवेदन पत्र (Applications) आमंत्रित किए गए हैं। अधीक्षक डाकघर सोलन रतन चन्द शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए सोलन तथा सिरमौर जिला के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। प्रत्यक्ष एजेंट के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि फील्ड अधिकारी के लिए आयु सीमा 50 से 65 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरून.173211 के कार्यालय में 25 मई 2021 तक स्वयं या स्पीड पोस्ड के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में सोलन मंडल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी किसी भी समीप के डाकघर से प्राप्त की जा सकती हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792.223850 तथा 01792.225293 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में भरे जाएंगे जल रक्षकों के पद, 10 मई तक करें आवेदन
उधर, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पॉल ने बताया कि 10 मई 2021 को आंगनबाड़ी केंद्र भगवती नगरए टूटू एवं चलोंठी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) व सहायिकाओं के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई थी, जो सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सरकारी कार्यालयों के बंद रहने के परिणामस्वरूप स्थगित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए आगामी तिथि कार्यालय खुलने के पश्चात निर्धारित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7018800702 व 9418496736 पर संपर्क करे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group