-
Advertisement
हिमाचल में नौकरियां: ऊना व शिमला में भरे जाने हैं 50 पद , यहां पढ़े डिटेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला और जिला ऊना में बेरोजगारों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इन दोनों जिलों में विभिन्न विभागों में 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सबसे पहले बात करते हैं शिमला जिला की तो डीसी ऑफिस शिमला में चालक के एक पद और चतुर्थ श्रेणी के 29 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए आवेदन 10 नवंबर 2021 से लेकर 10 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह 10 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। डीसी शिमला आदित्य नेगी बताया कि ये सभी पद दैनिक वेतन भोगी तर्ज पर भरे जाएंगे। आवेदनकर्ता फार्म भरने की सारी जानकारी https://hpshimla.nic.in/ उपायुक्त कार्यालय की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल डाक विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
वहीं, जिला ऊना के जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट में पैरा पंप ऑपरेटर के 8 पद, पैरा फिटर के 2 और बहुउद्देशीय कामगारों के 10 पद भरे आमंत्रित किए गए हैं। बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के एक्सईएन परवीण कुमार शर्मा ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर को मासिक चार हजार छह सौ रूपये जबकि बहुउद्देशीय कामगारों को तीन हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैरा फिटर के पद के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होने के साथ फिटर या प्लंबर ट्रेड में आईटीआई पास और कौशल विकास योजना के तहत फिटर या प्लंबर ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं, पैरा पंप ऑपरेटर के लिए दसवीं पास के साथ इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक अथवा मोटर व्हीकल मैकेनिक में आईटीआई पास या कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है। जबकि बहुउद्देशीय कामगारों के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मिडल पास रखी गई है।
बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के एक्सईएन परवीण कुमार शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदनकर्ताओं की उम्र 18 से 45 वर्ष रखी गई है। आवेदनकर्ता 25 नवंबर 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पदों की बाकी जानकारी के लिए आवेदनकर्ता बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page