-
Advertisement
भारतीय सेना में TGC-133 के पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 26 मार्च लास्ट डेट
भारतीय सेना ( Indian Army)ज्वाइन करना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी सेना भी जॉब ( Job in Army) करने के इच्छा रखते हैं तो सेना में 133 वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स ( TGC-133) के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए योग्य व अविवाहित पुरुषों से ही आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी अपने आवेदन 26 मार्च,2021 तक भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के 105 पदों पर निकली भर्ती, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
टीजीसी -133 कोर्स की शुरुआत जुलाई 2021 से होगी। टीजीसी के जरिए सिविल मैकेनिकल , इलेक्ट्रिक/ इलेक्ट्रानिक आदि ट्रेडस में कुल 41 पदों पर भर्जी होनी है। जिसका आयोजन इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून ( Indian Military Academy Dehradun) में होना है। टीजीसी -133 के इंजिनियरिंग में स्नातक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो joinindianarmy.nic.in पर जा कर पूरी जानकारी प्रप्ता कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन की आयु पहली जुलाई, 2021 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान 56,000 रुपए से 2,50,000 रुपए तक है। लेकिन ट्रेड, पद व रैंक के हिसाब से वेतल अलग अलग रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं