-
Advertisement
सनवारा टोल प्लाजा कर्मियों व ट्रक चालकों में पहले हुई बहस फिर मारपीट व तोड़फोड़
कालका शिमला एनएच( Kalka Shimla NH) पर सनवारा टोल प्लाजा( Sanwara toll plaza) पर ट्रक चालकों व टोल कर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ गया कि रात को टोल प्लाजा बंद कर दिया गया। हालांकि आज सुबह टोल प्लाजा पर टेक्स्ट लेने का काम फिर से शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- तिरंगे को उल्टा पकड़े बीजेपी कार्यकर्ताः भड़की कांग्रेस, मामला दर्ज करने की मांग
जानकारी के अनुसार कालका शिमला नेशनल हाईवे पर सरवारा टोल प्लाजा पर देर रात करीब 12:30 बजे किसी बात को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों और ट्रक ड्राइवर( Truck driver) के बीच कहा सुनी होगी विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। पहले टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवर को पीट दिया। इसके बाद अन्य ट्रक ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गए और टोल प्लाजा के कम्प्यूटरों को तोड़ डाला। इससे रात को टोल प्लाजा में टैक्स वसूलने का काम ठप पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया और ट्रैफिक को बहाल किया।शुक्रवार सुबह टोल प्लाजा पर टेक्स्ट लेने का काम फिर से शुरू हो गया है।