-
Advertisement
ऊना में XEN से भिड़े रायजादा, हंगामें के बीच कांग्रेस नेता और विधायक के बीच हुई बहस
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) ने सोमवार को जल शक्ति कार्यालय ऊना के एक्सईएन नरेश धीमान का घेराव करते हुए मलाहत में बनने वाले टैंक के टेंडर रद्द करने का कारण पूछा। साथ ही बार-बार शिकायत करने के बावजूद क्षेत्र में पानी ना आने का मुद्दा भी उठाया। करीब 45 मिनट हुए हंगामे के दौरान दोनों की बहस भी हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: टिकट आवंटन पर बोले सुरेश कश्यप, दो धड़ों में बंट गई है कांग्रेस
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने एक्सईएन पर कांग्रेस (Congress) की अनदेखी कर बीजेपी ठेकेदारों को काम देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पूरे मामले को कोर्ट और विधानसभा में ले जाने की बात कही। बता दें कि मलाहत में एक टैंक को लेकर कुछ दिन पहले टेंडर हुए थे, लेकिन अब बिना किसी कारण टेंडर रद्द कर दिया गया है। जिसको लेकर सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा सोमवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय पहुंच गए।
विधायक रायजादा ने कहा कि पिछले काफी समय से अधिकारी सत्ता के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। टेंडर होने से पहले ही काम शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी (BJP) सरकार आई है, तब से बिना टेंडरिंग के ही चेहतों को काम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अब तो अधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर टेंडर को रद्द कर चेहतों को काम दिलवाने की नईप्रथा शुरू कर दी गई है।
वहीं, जब विधायक सतपाल सिंह रायजादा और विभागीय अधिकारियों के बीच बहस हो रही थी तब इसी बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और ठेकेदार ओपी धीमान ने विधायक सतपाल रायजादा को धीमी आवाज में बोलने की बात कह डाली। जहां तक कांग्रेसी नेता ने विधायक के अधिकारियों के साथ रवैये पर भी सवाल दागने शुरू कर दिए। इसी बीच मौके पर मौजूदजिला कांग्रेस कमेटी ऊना के महासचिव वरूण पुरी और वरिष्ठ नेता में भी जमकर बहस हो गई। टेंडर रद्द व पानी की किल्लत की समस्या छोड़ दोनों कांग्रेस राजनीति की कश्ती पर सवार हो गए और वोटों की राजनीति करने लग गए। करीब तीन से चार बार सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा व एक्सईएन के बोलने के बाद मामला शांत हो पाया।
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि जल शक्ति विभाग में कांग्रेसी ठेकेदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में कांग्रेसी ठेकेदारों के टेंडर रद्द करके बीजेपी समर्थित ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की भी काफी समस्या है, जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर ना केवल कोर्ट में ले जाऊंगा, बल्कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
वहीं, जल शक्ति विभाग के एक्सियन नरेश धीमान ने कहा कि टेंडर रद्द को लेकर जांच की जाएगी और पूरी रिपोर्ट बनाकर विधायक सतपाल सिंह रायजादा को अवगत करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की समस्या को लेकर भी अवगत करवाया गया है, जिसको लेकर एसडीओ से बात की गई है। जल्द ही पानी समस्या का हल भी किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…