-
Advertisement
अटल टनल रोहतांग सप्ताह में दो दिन एक-एक घंटा रहेगी बंद, BRO ने लिया फैसला
रोहतांग। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) के लिए लाइफलाइन बनी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) अब हर रोज एक एक घंटे के लिए बंद नहीं की जाएगी। बीआरओ (BRO) ने इसे सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही एक एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। अटल टनल अब सोमवार और गुरुवार को सुबह सात से आठ बजे तक एक-एक घंटे के लिए बंद की जाएगी। इससे पहले टनल के रखरखाव के चलते इसे रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता है, लेकिन प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों (Tourist) की संख्या को देखते हुए और टनल में यातायात के बढ़ते दबाव के चलते हुए इसे सप्ताह में दो दिन ही एक-एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: अटल टनल रोहतांग का दीदार करने पहुंचे जेपी नड्डा, कहा कुछ ऐसा
बता दें कि हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की बंदिशें हटने के बाद सैंकड़ों सैलानी प्रदेश की वादियां निहारने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अटल टनल से होकर भी यातायात का भारी दबाव हो रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। दूसरी ओर, रोजाना एक घंटा सुरंग बंद रहने से जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है। इसके चलते बीआरओ ने अटल टनल को रखरखाव के लिए रोजाना एक घंटा बंद रखने की सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को एक.एक घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अब अटल टनल हफ्ते में मात्र दो दिन बंद रहेगी। इस दौरान सुबह के समय एक-एक घंटे तक टनल होकर आवाजाही नहीं होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group