-
Advertisement
हमीरपुर के भोटा में एटीएम बदला और शातिर ने कर दिया बड़ा कांड
ATM Fraud in Hamirpur: हिमाचल प्रदेश में शातिर आए दिन लोगों की मेहनत की कमाई को साफ कर रहे हैं। हमीरपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आते भोटा ( Bhota) क्षेत्र में एक व्यक्ति को शातिरों ने 1.96 लाख का चूना लगाया है। भोटा के मसेरड़ू गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए। सुनील कुमार पुत्र सुखदेव ने इसकी शिकायत सदर पुलिस( Police) को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मसेरड़ू निवासी सुनील कुमार के साथ यह धोखाधड़ी 18 दिसंबर को हुई थी। पीड़ित सुनील ने पुलिस को बताया कि वो 18 दिसंबर को भोटा में एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था। इस दौरान एटीएम (ATM) में मौजूद किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड (ATM card)बदल लिया था और उसका पासवर्ड (Password) भी हासिल कर लिया था। इसके उपरांत उस अज्ञात शातिर ने बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर ने सबसे पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले। उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और हरियाणा के सिरसा से भी पैसे अन्य खाते में ट्रांसफर किए हैं। वहीं, एसपी हमीरपुर (SP Hamirpur भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, ‘मामले की शिकायत मिलते ही बीएनएस की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
अशोक राणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group