-
Advertisement
चोरी की वारदात के आरोपी दबोचने गई पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल
पांवटा साहिब। चोरी की वारदात में संलिप्त आरोपियों को दबोचने गई पुलिस टीम पर रामपुरघाट बंगाला बस्ती में महिलाओं समेत दो दर्जन लोगों ने डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। इसी बीच एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
हमले में तीन पुलिस जवान जख्मी हुए हैं। सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही हमले के चार संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
रामपुरघाट बंगाला बस्ती में दर्जनों लोगों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार राजबन क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की योजनाओं से चोरी के मामले सामने आए थे। चोरी को अंजाम देने वालों की शिनाख्त पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य जुटाकर शिनाख्त कर ली थी। इसके बाद रविवार शाम को मुख्य आरक्षी भागवत प्रसाद, आरक्षी जगपाल सिंह, नीतीश कुमार व रणवीर की टीम रामपुरघाट बंगाला कॉलोनी पहुंची, जहां कई लोगों ने डंडों व पत्थरों से उनपर हमला कर दिया। हमले में भागवत प्रसाद, जगपाल सिंह व नीतीश घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस जवानों को सिर, टांग व बाजू में चोटें बताई जा रही हैं। हमले के बाद पांवटा व पुरुवाला थाना पुलिस ने हमलावर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है। मारपीट के चार आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल किए बाइक भी कब्जे में लिए गए है। डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। राजबन पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group