-
Advertisement
चूहों के आतंक से परेशान हुआ ये देश, हर तरफ है कब्जा; एक्सपर्ट्स की चेतावनी
दुनिया के कई देश समस्याओं से घिरे हैं। कहीं कोरोना (Corona) तो कहीं जंग। लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश (Country) है जहां चूहों ने हमला (Rats Attack) कर दिया है। लोगों समेत अब तो सरकार भी चूहों को लेकर काफी परेशान है। यहां चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि हर तरफ महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
यह देश और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) है। सोशल मीडिया पर दनादन ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जहां फर्श पर केवल चूहे ही दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये चूहे घर का राशन तक चट कर जा रहे हैं। हर जगह बस चूहे ही दिखाई दे रहे हैं और कई जगह तो उनकी लाशों के ढेर भी हैं। एक्सपर्ट्स (Experts) को डर है कि इससे महामारी फ़ैल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी की है कि अभी तो समस्या की शुरुआत हुई है। ऑस्ट्रेलिया में हालत और खराब होने वाली है।