-
Advertisement
पहली अक्तूबर से बद्दी में भी शुरू होगा एसडीएम ऑफिस, सीएम सुक्खू ने की घोषणा
शिमला। अब बद्दी और आसपास के लोगों को अपने काम के लिए कहीं नहीं जाना होगा क्योंकि बद्दी में ही एसडीएम ऑफिस शुरू होगा। इस साल पहली अक्टूबर से बद्दी में ही एसडीएम ऑफिस काम करना शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बद्दी दौरे के दौरान ये घोषणा की। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बद्दी आए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दून विधानसभा क्षेत्र के हनुमान चौक बद्दी में जनसभा में ये घोषणा की।उन्होंने बद्दी में बीएमओ कार्यालय और झारमाजरी में पटवार वृत खोलने की घोषणा भी की।
सुक्खू ने अधिकारियों को बद्दी बस स्टैंड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य के प्रत्येक व्यक्ति पर 92.840 रुपये का ऋण है, जिससे राज्य को आर्थिक संकट के दौर का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि राज्य के विभिन्न व्ययों का प्रबंधन करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार को पिछली सरकार की देनदारियों को चुकाने के लिए 6000 करोड़ रुपये का ऋण लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद वे वित्तीय अनुशासन के दृष्टिगत निर्णय लेकर राज्य की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में बनेगा एक साथ 3 हेलीकॉप्टर पार्क करने वाला हेलीपोर्ट, जसकोट में जमीन चिन्हित
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group