-
Advertisement
दो दिन में निपटा लो बैंक के काम, पांच अप्रैल तक नहीं हो पाएगा कुछ भी, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट
नई दिल्ली। अगर आपके बैंक (Bank) से जुड़े कुछ काम पेंडिंग पड़े हैं तो उनको जल्दी से निपटा लीजिए क्योंकि आपके पास सिर्फ दो ही दिन बाकी हैं। जी हां, 27 मार्च से चार अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच सिर्फ तीन दिन ही बैंकों में काम होंगे। अगर अभी काम नहीं निपटाया तो चार अप्रैल के बाद ही आपका काम हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: होली मनाने के लिए केंद्र सरकार दे रही 10 हजार का एडवांस, पढ़े क्या है स्कीम
दरअसल, 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है जिस वजह से देश भर के बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। इसके बाद रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन 29 मार्च को होली है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे यानी 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक लगातार देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक में कामकाज होगा। इसमें से 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा, बैंक अपने अंदरूनी काम निपटाएगा लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक में काम नहीं हो सकेगा। तीन अप्रैल को बैंक खुलेगा फिर चार अप्रैल को बैंक बंद रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बैंक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें उन तारीखों का जिक्र किया गया है जिन पर बैंक काम नहीं करेंगे।
आइए आपको बताते हैं कि कब और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे –
27 मार्च – आखिरी शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च – रविवार, बैंक बंद रहेंगे
29 मार्च – होली की छुट्टी, बैंक भी बंद रहेंगे
31 मार्च – फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन, कामकाज नहीं होगा
1 अप्रैल – बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है।
2 अप्रैल – गुड फ्राइडे है इसलिए बैंक बंद रहेंगे
4 अप्रैल – रविवार है और ईस्टर भी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे।