-
Advertisement
वीडियो सेंड करने से पहले कर सकते हैं म्यूट, Whatsapp के मजेदार फीचर के बारे में जानिए
नई दिल्ली। Whatsapp तो हम लोगों को लाइफ से इस कदर जुड़ चुका है कि इसके बिना हमारे काफी काम ठप हो जाते हैं। Whatsapp ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जो कि बेहद भी उपयोगी होते हैं। कंपनी यूजर्स को बेहतर एक्सीरियंस प्रदान करने के लिए आए दिन नए फीचर पेश करती रहती है। हाल ही में Whatsapp ने एक ऐसा फीचर रोलआउट किया है जिसकी मदद से आप किसी वीडियो को आसानी से म्यूट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि वीडियो को म्यूट कर आप किसी को सेंड भी कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि व्यक्ति केवल वीडियो देख सकता है ऑडियो नहीं सुन सकता। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि कई बार हम वीडियो में होने वाली बातचीत किसी को सुनाना नहीं चाहते सिर्फ वीडियो दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में म्यूट फीचर काफी काम का है।
यह भी पढ़ें: कारोबारियों के लिए गुड न्यूज-इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर सकेंगे मार्च के बकाया GST का भुगतान
ऐसे कर सकते हैं वीडियो को म्यूट –
Whatsapp पर किसी वीडियो को सेंड करने से पहले अगर आप उस वीडियो को म्यूट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बेहद सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना होगा।
सबसे पहले अपना Whatsapp अपडेट कर लें। अपडेट करने के बाद ही आपको वीडियो में म्यूट फीचर की सुविधा मिलेगी।
इसके बाद आप वीडियो को रिकॉर्ड करें या गैलरी में मौजूद वीडियो में से जिसे भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। वीडियो को सिलेक्ट करें और वहां मौजूद शेयर बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको शेयरिंग के लिए Whatsapp पर क्लिक करना है।
Whatsapp पर वीडियो को भेजने से पहले उसे एडिट करने का विकल्प मिलेगा। अगर आप एडिट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
इसके बाद जब वीडियो को सेंड करेंगे तो वहां सबसे उपर बाईं ओर आपको छोटा सा स्पीकर का आइकन नजर आएगा। जिस पर क्लिक करते ही वीडियो म्यूट हो जाएगी।
इसी आइकन पर क्लिक कर आप वीडियो को अनम्यूट भी कर सकते हैं। इसके बाद आप वीडियो सेंड कर दें। जिसे भी आपने वीडियो सेंड की है वह केवल वीडियो ही देख सकेगा उसे ऑडियो सुनाई नहीं देगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group