- Advertisement -
दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवार्ड्स ग्रैमी अवार्ड्स के आयोजन लॉस एंजेलिस में किया गया। 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में पॉप सुपरस्टार बियॉन्से नॉलसे ने तीन-तीन पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। वे ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर बन गई है। सिंगर को इस बार बेस्ट डांस/इलेक्ट्रिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी अवार्ड मिला। इसके साथ वे अब तक 32 अवार्ड जीत चुकी है। इसी के साथ उन्होंने 31 अवार्ड जीतने वाले जॉर्ज सोल्टी को पीछे छोड़ दिया है। अवॉर्ड सेरेमनी में बियॉन्से शिमरिंग कर्व-हगिंग गाउन में नजर आईं और गॉर्जियस लग रही थीं।इस मौके पर बियॉन्से ने कहा, “मैं ज्यादा भावुक होने की कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ इस रात का स्वागत करने की कोशिश कर रही हूं।” मेरी रक्षा करने के लिए मैं भगवान को धन्यवाद देना चाहती हूं।
अब तक कुल 18 भारतीयों को ग्रैमी से नवाजा जा चुका है। साल 2023 में भी भारत के लिए अच्छी खबर है। बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में रिकी केज को अवॉर्ड मिला है। रिकी केज का यह तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इसके अलावा अनुष्का शंकर और नोरा जोंस को भी इस बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं मिल सका।
- Advertisement -