-
Advertisement
चंबा : गैहरा के पास भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट एनएच बंद, हाईवे पर फंसे कई लोग
चंबा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश की वजह से हालात काफी खराब हैं। जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं नदी-नाले भी उफान पर हैं। बारिश लगातार जारी है जिसकी वजह से काफी नुकसान भी हो रहा है। जिला चंबा में गैहरा के पास भूस्खलन (Landslide) हुआ है जिसकी वजह से भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे (Bharmour-Pathankot NH) बाधित हो गया है। हाईवे बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। वहीं, चंबा-तीसा मार्ग मूसलाधार बारिश की वजह से नकरोड बाजार के पास बंद हो गया है और तीसा और चंबा दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें लगी हैं। सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई। रास्ते को साफ करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंजाब के युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की गई जान; दूसरा PGI रेफर
बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों में प्रदेश भर में काफी नुकसान हुआ है। सोमवार को जिला कांगड़ा (District Kangra) में विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की टटवाली पंचायत के गांव नगोह में दो मकान जमींदोज हो गए तो छह को नुकसान पुहंचा। आंगनबाड़ी व सौ साल पुराने कुएं में भी पानी व मलबा जा घुसा। इसी तरह से कोपरलाहड़ में मलबा गिरने से कांगड़ा जोगेंद्रनगर रेलवे लाइन बाधित हो गई। नूरपुर में मिलख पंचायत में पेड़ गिरने से मकान को नुकसान पहुंचा है, वहीं मांझी खड्ड का पानी गगल में घरों में जा घुसा, जिससे लोगों को परेशानी हुई है।
प्रशासन ने मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से जारी चेतावनी के चलते लोगों को खड्डों के आसपास न जाने की सलाह दी है और यह भी चेतावनी दी है कि अपनी 24 घंटे तक ज्यादा बारिश हो सकती है। इसलिए नदी नालों में ना जाएं। डीसी डा. निपुण जिंदल ने कहा है कि सभी उपमंडल अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। राहत व बचाव कार्यों के लिए प्रशासन तैयार है। लोग भी इस बात को समझें ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें व लंबे सफर पर न जाएं और खड्डों व नालों से दूर रहें।