-
Advertisement
पीएम मोदी की लोकप्रियता देख बोले बाइडेन- मैं आपका ऑटोग्राफ ले लूं, अमेरिका में दीवाने है लोग
पीएम नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान में है। इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा समेत अन्य देशों के पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात की। जापान के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता के डंका अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी बज रहा है। हाल ये है ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के दौरे को लेकर अजब चुनौती का सामना कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तो पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांग लिया, साथ ही उन्होंने ने मोदी के सामने अपनी परेशानी भी बताई और कहा कि पीएम मोदी और उनका कार्यक्रम उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है।
Here are highlights from the day’s proceedings at the Hiroshima G-7 Summit. pic.twitter.com/HZaAjzAFeD
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग बेताब
बैठक के दौरान राष्ट्रपति जो बाइ़डन पीएम मोदी को बताया कि उन्हें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रमुख नागरिकों के अनुरोधों की बाढ़ के साथ एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ा। पीएम मोदी के समर्थकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वह सभी अनुरोध को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने भी कहा कि सिडनी में भी सामुदायिक स्वागत के लिए 20,000 लोगों की ही क्षमता है, लेकिन वह अभी भी पीएम मोदी से मिलने वालों के प्राप्त अनुरोधों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।
PM @narendramodi unveils a bust of Mahatma Gandhi in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/RmZobqj9d2
— PMO India (@PMOIndia) May 20, 2023
मीटिंग में लगाया था गले
इस दौरान दोनों नेताओं ने वो पल याद किया जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विक्ट्री लैप के दौरान 90 हजार से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था। इस पर जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा -मैं आपका ऑटोग्राफ ले लूं। बाइडेन की ये बात सुन पीएम मोदी समेत जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मुस्कुराने लगे। जाहिर है हिरोशिमा में शनिवार को हुई क्वाड (QUAD) मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर पीएम मोदी के पास आए और उन्हें गले लगाया।