-
Advertisement
उचित मूल्य की दुकानों में 17 मई तक नहीं होगा Biometric Machine का प्रयोग
नाहन। कोरोना संकट के चलते अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन के लेन-देन में प्रयोग होने वाले पीओएस-बायोमीट्रिक मशीनों (Biometric Machine ) का प्रयोग 17 मई तक नहीं होगा। यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण फैलने से पहले सरकार उचित मूल्य की दुकानों में राशनकार्ड होल्डर का पीओएस मशीन में अंगूठे का इस्तेमाल करने के बाद राशन जारी करती थी, जोकि सही राशन कार्ड होल्डर (Ration card holder) को ही राशन देने में सहायक सिद्ध होती थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के फैलने के बाद बायोमीट्रिक के प्रयोग पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना के प्रदेश में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जारी निर्देशानुसार 17 मई तक यह आदेश प्रभावी रहेंगे।