-
Advertisement
बीड़-बिलिंग में जल्द शुरू हो सकेगी बंजी जंपिंग, मिली तकनीकी अनुमति
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra Disttrict) को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी सरकार को मिल रही है। जिले के बीड़-बिलिंग (Bir Billing) में सैलानी जल्द ही बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) का भी लुत्फ उठा सकेंगे। एडवेंचर स्पोर्ट्स की तकनीकी टीम से मंगलवार को इसकी हरी झंडी मिल गई है। अब गेंद पर्यटन निदेशालय के पाले में है।
बीड़-बिलिंग के सलावक में सस्पेंशन ब्रिज बंजी-जंपिंग शुरू करने के लिए हिमाचल एडवेंचर स्पोर्ट्स अधिनियम के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन के बाद एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) की तकनीकी टीम ने सलावक का निरीक्षण कर इसे बंजी जंपिंग के लिए उपयुक्त करार दिया और स्वीकृति दे दी। अब पर्यटन निदेशालय की ओर से चिह्नित स्थान की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद हवा में अठखेलियों के साथ ही हवा में गोताखोरी भी बीड़-बिलिंग में हो सकेगी। पैराग्लाइडिंग (ParaGliding) के बाद बीड़ बिलिंग में बंजी जंपिंग जैसी साहसिक गतिविधि शुरू होने से पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक संभावनाएं बढ़ेंगी।
क्या है बंजी जंपिंग
बंजी-जंपिंग भले ही हिमाचल में अधिकांश लोगों के लिए अनसुना और अनछुआ पहलू रहा है, लेकिन अब लोग न केवल इस साहसिक गतिविधि को देख पाएंगे बल्कि अनुभव भी कर सकेंगे। बंजी-जंपिंग साहस से भरी मनोरंजक गतिविधि है। इसमें प्रतिभागी पैरों में एक रस्सी बांधने के बाद सिर के बल कूदकर साहसिक खेल अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि अब पर्यटन निदेशालय की ओर से स्थान पर साहसिक गतिविधि शुरू करने को लेकर समीक्षा की जाएगी। एक ही स्थान पर पैराग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग की साहसिक गतिविधियां शुरू होने से जिले में पर्यटन को पंख लगेंगे।