-
Advertisement
राष्ट्रीय आपदा के संकल्प को समर्थन न मिलने पर बोले विक्रमादित्य: जयराम पलटूराम
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Himachal Assembly) में राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) पर सरकारी संकल्प को बीजेपी का समर्थन नहीं मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने इसे विपक्ष का प्रदेश विरोधी रवैया बताया है। विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि इससे विपक्ष का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए था। इतिहास इसे याद रखेगा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम हिमाचल के सबसे बड़े पलटूराम हैं।
सदन में एकजुट होकर प्रदेश के हित की बात पहुंचाने से जयराम पलट गए। विक्रमादित्य ने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर बेवजह मुद्दों को उछालने का प्रयास कर रहा है। वहीं विपक्ष के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने (Previous BJP Govt) चुनावों से पहले करोड़ों रुपए के ठेके अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिए। अब पूर्व सरकार द्वारा की गई बंदरबांट पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जो सरकार हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार इन ठेकों की जांच करेंगी और जो सही पाया जायेगा, उसकी पेमेंट की जाएगी। लेकिन बीजेपी के निजी फायदे के लिए हुईं अनियमितताओं पर पर्दा नहीं डाला जायेगा। इसकी जांच की जायेगी।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू बोले- बीजेपी सरकार आंखें मूंदकर बैठे रही और पेपर बिकते गए