-
Advertisement
अविनाश राय खन्ना बोले- #Congress का नेता जन्म से बनता है और #BJP का कर्म से
सोलन। बीजेपी हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सोलन में कांग्रेस (#Congress) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेता जन्म से बनता है, पर बीजेपी (#BJP) का नेता कर्म से बनता है। बीजेपी मंडल सोलन (BJP Mandal Solan) की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP Himachal in-charge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि बीजेपी सुशासन के लिए जानी जाती है, घर बैठे न्याय और घर बैठे सरकार से फायदे बीजेपी में ही संभव हैं। कल देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ का फायदा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एवं वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल से गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता केवल शाबाशी चाहता है और कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रही है और सोलन शहर को नगर निगम के रूप में तोहफा दिया है। इस नगर निगम सोलन में अपना महापौर और उपमहापौर हो इस लक्ष्य से हमें कार्य करना है, जो चुनाव 2022 का सेमीफाइनल होगा।
यह भी पढ़ें: #JammuKashmir को मिला मुफ्त इलाज का तोहफा, #PM_Modi ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना
बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। केंद्र में नरेंद्र मोदी, प्रदेश में जयराम ठाकुर और यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सब हिमाचल के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि आज से ही हम 2022 में मिशन रिपीट का संकल्प लेते हैं और मन पक्का कर इस लक्ष्य को हासिल करने आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) सरकार ईमानदारी से काम कर रही है और इसका बहुत बड़ा फायदा 2022 में मिलेगा। इससे पहले बीजेपी हिमाचल के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन का सोलन पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, सोलन जिला के प्रभारी पायल वैद्य, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद एवं वीरेंद्र कश्यप विशेष रूप में उपस्थित रहे।
f