-
Advertisement
हिमाचलः फतेहपुर बीजेपी में कुछ तो गड़बड़ है, अब इस पदाधिकारी ने उठाए सवाल और लिया संन्यास
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। उपचुनावों में मिली हार के बाद फतेहपुर बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब पार्टी के जिला महामंत्री एवं फतेहपुर बीजेपी की रीड्ड कहे जाने वाले डॉ. सतीश शर्मा ने अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर डाला है। देर रात उन्होंने अपनी फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की , जिसमें लिखा था- मेरे सभी फेसबुक मित्रों से अनुरोध है कि मुझे किसी भी राजनीतिक पोस्ट के लिए टैग न करें। मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं। मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में आपके साथ हूं और आप सभी की मदद करता हूं लेकिन कृपया कोई मेरे साथ राजनीति नहीं करें। जैसे ही देर रात उन्होंने अपने अकाउंट पर यह पोस्ट शेयर हुई तो लोगों ने कंमेंट करने सुरु कर दिए। कुछ लोगों ने उनके इस निर्णय पर हैरानी भी जाहिर की।
जब फोन पर डॉ.सतीश शर्मा से उनकी इस पोस्ट के बारे मे प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने साफ साफ कहा कि उनका यह निर्णय अटल है । पार्टी ने फतेहपुर में चार-चार लोगों को पार्टी का उम्मीदवार होने के सपने दिखा दिए और कई एमएलए पैदा कर डाले। जो लोग पार्टी के निर्णय के विरुद्ध काम कर रहे है । जिन्हें पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ा, उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बना कर पार्टी कार्यकर्ताओं के सिर पर बैठा दिया जिसका कारण हार हुई है । उन्होंने कहा कि फतेहपुर की राजनीति एक गंदी राजनीति बन चुकी है । गौर रहे कि इससे पहले फतेहपुर से पार्टी के टिकट के दावेदार रहे कृपाल परमार ने भी आवाज उठाई थी, मगर उन्होंने सरेआम विरोध तो नहीं किया मगर फेसबुक के माध्यम से पोस्ट कर अपने मन की बात को रखा जो पार्टी हाईकमान के लिए गले की फांस बन चुकी थी । पिछले लंबे समय से फतेहपुर मे पार्टी को जिंदा रखने में इन लोगों का विशेष योगदान रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page