-
Advertisement
बीजेपी समय से पहले कर सकती है मंडी के टिकट का ऐलान…बन रही रणनीति
Mandi Lok Sabha Seat: वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। 150 के करीब लोकसभा की ऐसी सीटें हैं जिनके प्रत्याशियों को बीजेपी (BJP) आने वाले कुछ दिनों में तय करने जा रही है। यह वे सीटें हैं जिनमें बीजेपी हारी है। इसलिए यहां पर बीजेपी ने अपनी किलेबंदी तय समय से पहले करने का निर्णय लिया है। देशभर की इन सीटों में मंडी (Mandi) संसदीय सीट के नाम पर भी चर्चा हो रही है। हिमाचल प्रदेश की यह इकलौती सीट है जो कांग्रेस (Congress) के पास है। हालांकि यह सीट पहले बीजेपी के पास ही थी लेकिन 2021 में यहां उपचुनाव हुए जिसके बाद यह सीट कांग्रेस की झोली में चली गई। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में जिन सीटों पर पहले प्रत्याशियों (Candidates) के नामों का ऐलान करने की चर्चा चल रही है उसमें मंडी संसदीय सीट भी शामिल है। यहां पर भी तय समय से पहले प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी की रणनीति (Strategy) है कि हारी हुई सीटों पर पहले से प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर प्रचार को समय से पहले शुरू कर दिया जाए।
मंडी सीट से टिकट के तलबगारों की लंबी है सूची
मंडी संसदीय सीट पर BJP के टिकट के तलबगारों की एक लंबी सूची सामने आ रही है। हालांकि सबसे पहला नाम पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) का चल रहा है। लेकिन जयराम ठाकुर चुनाव ना लड़ने की बात पहले ही कह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व में बीजेपी के प्रत्याशी रह चुके ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष एवं हिप्र नगर निकाय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष फेडरेशन के अध्यक्ष चमन कपूर, बीजेपी नेता अजय राणा और पूर्व में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा के नाम प्रमुख रूप से चर्चा में चल रहे हैं। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पूर्व में लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रह चुके हैं लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर कारगिल हीरो के नाम से जाने जाते हैं। चमन कपूर मंडी और कुल्लू जिलों में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं क्योंकि मंडी जिला इनकी जन्मभूमि और कुल्लू जिला इनकी कर्मभूमि है। साथ ही इनकी जगत प्रकाश नड्डा और जयराम ठाकुर के साथ भी काफी नजदीकियां हैं। आपदा के समय में भी इन्होंने लोगों की काफी ज्यादा मदद की।
बीजेपी नेता अजय राणा लंबे समय से टिकट के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। इस बार भी अजय राणा फिर से रेस में हैं। पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा भी बीजेपी के टिकट के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। आश्रय शर्मा नड्डा और जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी टिकट की आस में हैं। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए ही पार्टी कोई निर्णय कर सकती है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन बीजेपी उन्हें शायद ही हिमाचल से चुनाव (Election) लड़वाए। इसके अलावा पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा का नाम भी चर्चा में चल रहा है। इसके अलावा तलबगारों की बात की जाए तो उनकी भी एक लंबी सूची है।