-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: बीजेपी को कृपाल से करनी पड़ रही मुलाकात, क्या फतेहपुर में बीजेपी कैंडिडेट के लिए करेंगे प्रचार
फतेहपुर। फतेहपुर (Fatehpur) में उपचुनाव (By Election) बेहद दिलचस्प हो गया है। एक तरफ मुकाबला त्रिकोणीय होता जा रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता कृपाल परमार की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। कृपाल परमार ने अंदर खाते यह बात पहुंचा दी थी कि वे फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। लेकिन प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना से मुलाकात के बाद उनके सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। वहीं, कृपाल के चुप्पी से बीजेपी को अपने कार्डर में नुकसान होने का डर है। जिसके चलते आज कृपाल परमार से मिलने प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना कृपाल परमार से मिलने पहुंचे।
यह भी पढ़ें:उपचुनाव: फतेहपुर से BJP प्रत्याशी बलदेव ठाकुर बोले- मुझे जीता दो, सीएम के पैर पकड़ कर विकास करवाऊँगा
बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार से फतेहपुर में मुलाकात की। उन्होंने कृपाल परमार से उपचुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की।इस मौके पर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता, नेता और समर्थक बीजेपी को इन उपचुनावों में जीत दिलाने के लिए पूर्ण रुप से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने कहा कि बीजेपी को सुदृढ़ बनाने के लिए वह तत्पर है, पार्टी जहां बोलेगी वह वह प्रचार करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः प्रतिभा के बोल- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को सिखाओ सबक
वहीं, आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) आज उपचुनाव (By Election) के मद्देनजर फतेहपुर (Fatehpur) का किला भेदने पहुंचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप फतेहपुर को फतह करके दें, क्षेत्र का विकास करना उनकी जिम्मेदारी रहेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के गोलवां, होरी देवी और भटोली ,स्थाना ,भटोली में जनसभाएं की। इस दौरान सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर (Baldev Thakur) के लिए वोट मांगे और कहा कि पिछले चार साल में जो कसर रही है, उसे वे एक साल में पूरा करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group