-
Advertisement
सीएम सुक्खू आज भी पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे,अनिल का बड़ा खुलासा
मंडी। सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ( BJP MLA Anil Sharma) का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू( CM Sukhwinder Singh Sukhu) उनके पिता स्व पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं। यह बात उन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। लंबे समय के बाद पत्रकारों के समक्ष आए अनिल शर्मा ने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर कई निशाने साधे। उन्होंने कहा कि आए दिन यह कहा जाता है कि उनके और सीएम सुक्खू के बीच अच्छे रिश्ते हैं और उसका कारण यह है कि सुक्खू स्व. पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं। हालांकि मौजूदा समय में हम दोनों अलग-अलग राजनीतिक दलों में हैं लेकिन अच्छे रिश्तों का इस्तेमाल मंडी सदर( Mandi Sadar) के विकास के लिए जरूर करूंगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में सिर्फ ऐसा होता रहा कि योजनाएं वो बनाते रहे और उसका स्टैच्यू यानी क्रेडिट कोई और ही ले गया।
अगर मैं चार साल घर पर सोया रहा तो लोगों ने कैसे जिता दिया
अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी डर कर राजनीति नहीं की और जो भी कहा खुले तौर पर कहा। कुछ लोग उनकी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं और हारने के बाद भी सिर्फ तबादलों के काम में ही जुटे हुए हैं जबकि विकास को लेकर उनकी कोई सोच नहीं है। अगर मैं चार साल घर पर सोए रहने के बाद भी भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचा हूं तो इसका मतलब यही है कि उनके परिवार ने लोगों के लिए कुछ न कुछ जरूर किया है। पूर्व की सरकार में राजनीतिक कारणों से चार वर्षों तक कुछ कह और कर नहीं पाया, शायद यही कारण है कि विकास में कमी रह गई, लेकिन अब इस कमी को पूरा किया जाएगा।