-
Advertisement
बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी की सीधी-सीधी-तकनीक सीख लो या एक्सपर्ट रखो
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)प्रकरण को लेकर संसद में चल रहे शोर-शराबे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी सांसदों (BJP MP)को सीधे-सीधे कहा है कि मजबूत लड़ाई के लिए तैयार रहें। पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि इसके लिए या तो वह खुद तकनीक सीख लें या इसके लिए एक्सपर्ट रख लें। पीएम मोदी मंगलवार को संसद परिसर में हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे। पीएम ने कहा कि पार्टी जितना अधिक उठेगी और सफल होगी, विपक्ष के हमले उतने ही ज्यादा होंगे।
BJP National President Shri @JPNadda felicitates PM Shri @narendramodi at the BJP Parliamentary Party Meeting in New Delhi. pic.twitter.com/ybGF3y9ZcC
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा
पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी जितनी सफलता का स्वाद चखती रहेगी, दूसरी ओर से हमले उतने ही बढ़ते जाएंगे। हमें कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा है। साथ ही सभी सांसदों से बीजेपी सरकार के नौ साल के कामकाज का प्रचार करने को भी कहा है। पीएम मोदी का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब विपक्ष के हंगामे के चलते संसद नहीं चल पा रही है।