- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का हिमाचल दौरा तय हो गया है। जेपी नड्डा पांच दिसंबर को हिमाचल आएंगे। जेपी नड्डा 5 दिसंबर को हिमाचल के बिलासपुर में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। यह समारोह हिमाचल (Himachal) में कोविड की सेकेंड डोज वैक्सीनेशन की सफलता पर आयोजित किया जा रहा है। नड्डा प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उद्घाटन समारोह पर यहां पहुंचेंगे। इससे पहले नड्डा के हिमाचल दौरे को लेकर सशंय था, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि जेपी नड्डा 5 दिसंबर को हिमाचल आएंगे। इससे पहले आज यानी गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सहित सभी मंत्रियों ने जेपी नड्डा को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर 4 दिसंबर शनिवार को दिल्ली (Delhi) जाएंगे। यहां से वह अगले दिन पांच दिसंबर को जेपी नड्डा के साथ ही हिमाचल लौटेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि वह शनिवार को दिल्ली जाएंगे। यहां वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे और कुछ मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 5 दिसंबर को वह दिल्ली से एक साथ शिमला पहुंचेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर (Bilaspur) में आयोजित समारोह के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) का दौरा पहले ही तय हो चुका है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नड्डा के नेतृत्व में हिमाचल बीजेपी मिशन रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने पहली डोज लगाने का लक्ष्य देश भर में सबसे पहले हासिल किया था। अब स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से कोविड की दूसरी डोज का लक्ष्य भी लगभग हासिल कर लिया है।
- Advertisement -