- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) का महामंथन धर्मशाला में चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) धर्मशाला पहुंच चुके हैं। इससे पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पर नड्डा का जोरदार स्वागत हुआ। स्वयं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने एयरपोर्ट पहुंचकर नड्डा का आगवानी की। नड्डा के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी आए हैं। एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए नारे लगाए। इसके बाद नड्डा ने खुली जीप में सवार होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। उनके साथ जीप में सीएम जयराम ठाकुर व अनुराग ठाकुर भी सवार थे।
इस दौरान नारेबाजी को लेकर खूब जोर-आजमाइश दिखी। इससे पहले एयरपोर्ट के बाहर अलसुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। इनमें दूर दराज से आए पार्टी कार्यकर्ता भी थे। यहां पर पारंपरिक गद्दी वेषभूषा में सजे युवक.युवतियों ने नड्डा का स्वागत किया। कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) में स्वागत (Welcome) के बाद नड्डा धर्मशाला पहुंचे और होटल डीपोलो में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन का शुभारंभ किया।
- Advertisement -