-
Advertisement
कल हिमाचल के बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा करेंगे जेपी नड्डा
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में आई भीषण तबाही (Natural Calamity in Himachal) और जान-माल के भारी नुकसान का जायजा लेंगे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल भी उनके साथ रहेंगे।
नड्डा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कांगनीधार हैलीपेड मंडी पहुंचेंगे। वे मंडी जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। वे पीड़ितों से मुलाक़ात भी करेंगे। वे मंडी जिले के पंचवक्त्र मंदिर भी जाएंगे। फिर वे कुल्लू के लिए रवाना हो जायेंगे। वे कुल्लू में ब्यास नदी में आई बाढ़ और भारी बारिश से हुए भयावह नुकसान का आंकलन करेंगे और प्रभावित लोगों के साथ मुलाक़ात भी करेंगे। वे बड़ा भूही पंचायत सहित आसपास के स्थानों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे। वे दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से सासे हैलीपेड मनाली पहुंचेंगे। वे वाहंग में हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वे आलू ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में प्राकृतिक आपदा के कारण आई भीषण तबाही का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़े:अमित शाह से मिले अनुराग ठाकुर, हिमाचल की मदद के लिए जताया आभार