- Advertisement -
ऊना। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने विधानसभा चुनावों की टिकट पर बड़ा बयान देकर अपनी ही पार्टी में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में पार्टी के कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं दूसरी और उन्होंने हिमाचल प्रदेश (Himachal) में समय पूर्व विधानसभा चुनाव की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया है। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी (BJP) जनता की उम्मीद और आशाओं को लेकर समय-समय पर सर्वे करवाती है और उसी के आधार पर चुनाव (Election) के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) को डूबता हुआ जहाज करार दिया है और वहीं उन्होंने कांग्रेस के संगठन में हुए बड़े फेरबदल पर भी जमकर चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश का संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जिस प्रकार अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया है, उसी से पता चलता है कि पार्टी में अपनी-अपनी डफली अपना-अपना राग की परिस्थिति पैदा हो चुकी है। एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि कांग्रेस का देशभर में जो कुछ हाल हो रहा है, हिमाचल कांग्रेस के नेता उसे भी एक बार देख लें। आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में किसका बोरिया बिस्तर गोल होता है यह समय ही बताएगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हर चुनाव में बीजेपी एक मापदंड अपनाती आई है और उसी आधार पर पार्टी समय-समय पर हर स्थान पर सर्वेक्षण कराती है। उसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी सर्वे हुए हैं, जो भी इस सर्वेक्षण में सामने आएगा, उसी के आधार पर विधानसभा चुनाव में टिकट का आबंटन होगा, फिर चाहे उसके लिए किसी मंत्री या विधायक का टिकट काटना ही क्यों न पड़े।
- Advertisement -