-
Advertisement
पंजाब चुनावों की हिमाचल में हलचल, ऊना में बीजेपी ने अहम बैठक कर बनाई रणनीति
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय के नजदीकी निजी होटल में शुक्रवार को आयोजित की गई बीजेपी (BJP) की जिला बैठक के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कवर और वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कई मसलों पर चर्चा की। इस मौके पर जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों की मदद और चुनाव प्रचार के लिए भी स्थानीय कार्यकर्ताओं को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए गए। वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां और कार्य योजना की रूपरेखा भी जिला कार्यकारिणी के साथ सांझा करते हुए उसे जमीनी स्तर पर सफल बनाने का आहवान किया गया।
यह भी पढ़ें: सत्ती की मुकेश को नसीहत- पहले खनन माफिया का समर्थन करने वाले अपने नेताओं पर बोलो
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते बीजेपी द्वारा कार्यकर्ताओं में रक्त का संचार करने के साथ-साथ पार्टी की गतिविधियों को भी गति प्रदान करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क यात्रा शुरू करने को लेकर भी समीक्षा की गई। इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा बीजेपी पर कैस जा रहे तंज का जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष थोड़ा इंतजार करें, चार उपचुनाव जीतकर मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को अति उत्साह दिखाना अच्छा नहीं लगता। उपचुनाव जीतकर सत्ता में आने का मुगालता मुकेश अग्निहोत्री अपने दिल से निकाल दें। निकट भविष्य में होने जा रहे देशभर के कई विधानसभाओं के चुनाव में कांग्रेस को अपनी जमीन का पता चल जाएगा। जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होने वाला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…