-
Advertisement
बीजेपी ने मैदान में उतारे आईटी योद्धा, प्रदेश में किसको-कहां मिली जिम्मेदारी, पढ़ें यहां
शिमला। बीजेपी (BJP) ने पूरे प्रदेश में अपने आईटी (IT) योद्धा मैदान में उतारे दिए है। इसके लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap), सीएम जयराम ठाकुर व संगठन महामंत्री पवन राणा (Pawan Rana)के बीच गहन मंत्रणा हुई। इसके बाद बीजेपी आईटी विभाग (BJP IT Department) के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सहसंयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी सोशल मीडिया विभाग में हुई नई नियुक्तियां जाने किसे किसे मिली जगह
आईटी प्रदेश सह संयोजक मनोज रतन (पालमपुर), सुशील राठौर (महासू)
आईटी संसदीय क्षेत्र प्रभारी शिमला के शुभांकर सूद (शिमला), मंडी के कमल ठाकुर (जोगिंद्रनगर), हमीरपुर के अमन डोगरा (देहरा), कांगड़ा के अधिराज सूद (पालमपुर) संसदीय क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आईटी
कांगड़ा: पालमपुर-आदर्श (जयसिंहपुर)
चंबा: विशाल उपमन्यु (भटियात)
कांगड़ा: अमित कुमार (नगरोटा बगवां)
नूरपुर- तुषार (शाहपुर)
मंडी; मंडी- मेघ सिंह (सिराज)
कुल्लू- दुनी चंद (कुल्लू)
सुंदरनगर- विशाल कौंडल (धर्मपुर)
लाहुल स्पीति-तन्ज़िंग लोकिंदर (स्पीती), किन्नौर-नवकरण बोरिस (पूह)
हमीरपुर: देहरा-संजय शर्मा (जसवा परागपुर), हमीरपुर-महिंदर ठाकुर (हमीरपुर)
बिलासपुर-रिशी शर्मा (बिलासपुर), ऊना-शैलेंदर सिंह राणा (गगरेट)
शिमला: प्रकाश ठाकुर (पछाद), शिमला-शुभम ठाकुर (शिमला)
सोलन-विक्रम मट्टू (सोलन)
सिरमौर- विनय कुमार (सिरमौर)
महासु-देव शर्मा (ठिओग)
जिला आईटh संयोजक
शिमला: जिला शिमला- प्रभात शर्मा
जिला महासु-अमित चौहान
जिला सोलन-चरण यादव
जिला सिरमौर-विकेश तोमर
मंडी: जिला कुल्लू-आशीष
जिला मंडी-निशांत शर्मा
जिला सुंदरनगर-दीपराज कपूर
जिला लाहुल-स्पीति कुंगा
जिला किन्नौर-कृपाल शोम
हमीरपुर: जिला देहरा-सुशील राणा,
जिला हमीरपुर-जग सिंह ठाकुर
जिला ऊना-कारण वीर राणा
जिला बिलासपुर-प्रीत ठाकुर
कांगड़ा: जिला चंबा-दीपक कालिया
जिला नूरपुर-विजय जरियाल
जिला पालमपुर-पवन चौधरी
जिला कांगड़ा-अक्षय शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group