-
Advertisement

बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला बनीं चंडीगढ़ की नई मेयर, क्रॉस वोटिंग से हुआ खेला
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। तीन पार्षदों द्वारा कथित ‘क्रॉस-वोटिंग’ के बाद बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला (Harpreet Kaur Babla of BJP)चंडीगढ़ की नई मेयर चुनी गईं। बबला को 19 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेम लता (Aam Aadmi Party candidate Prem Lata) को 17 वोट मिले। इस बार एक साल के कार्यकाल वाली यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की वरिष्ठ महिला पार्षद गुरबख्श रावत ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया।
BJP wins Chandigarh Mayor election, defeating the AAP+Congress alliance
BJP wins all 3 positions in the Municipal Corporation Chandigarh
Mayor, Senior Dy Mayor & Deputy MayorTata Bye Bye to AAP & Congress
Bhagwa WAVE IN CHANDIGARH 🔥🔥 pic.twitter.com/0sM73rjnzm
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) January 30, 2025
35 सदस्यीय सदन में आप-कांग्रेस गठबंधन (AAP-Congress alliance)के पास 19 पार्षद हैं – आप के 13 और कांग्रेस के छह वोट, जबकि बीजेपी के पास 16 वोट हैं। एक साल पुराने गठबंधन को पदेन सदस्य और सांसद मनीष तिवारी के एक वोट पर भी भरोसा था, जिससे उसके कुल वोट 20 हो गए। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के अंतिम चरण में क्रॉस-वोटिंग और दलबदल की आशंका बीजेपी ( BJP) बहुमत के लिए 19 वोटों का आंकड़ा हासिल करने के लिए क्रॉस-वोटिंग या दलबदल पर निर्भर थी। मतदान सुबह 11 बजे गुप्त मतदान के माध्यम से शुरू हुआ।
पंकज शर्मा