- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में होटल में बिल को लेकर शुरू हुई बहसबाजी खूनी झड़प में बदल गई। यह खूनी झड़प होटल में ठहरे पर्यटकों (Tourist) और होटल कर्मचारियों के बीच हुई है। इस खूनी झड़प में दोनों तरफ से जमकर हॉकी स्टिक और रॉड का प्रयोग किया गया। घटना शिमला के टिंबर हाउस के पास एक निजी होटल (Private Hotel) की है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला (Attack) करने का आरोप लगाया। वहीं, पर्यटक खुलेआम सड़कों पर ही रॉड लेकर घूमते नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। पुलिस ने पर्यटकों को अस्पताल भेजा, जबकि दूसरा पक्ष भी मौके से पुलिस थाने की ओर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा।
अपनी शिकायत में होटल कर्मचारियों (Hotel Staff) ने बताया कि मामला होटल के बिल को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि रविवार को हाउस के इलाके में सुबह से शाम तक का पावर कट थाए ऐसे में पर्यटकों को आधा दिन बिजली की सुविधा नहीं मिल पाईए जब पर्यटक काउंटर पर बिल देने पहुंचे तो पर्यटकों ने बिजली का बिल देने से मना कर दिया। पर्यटकों ने कहा कि वह बिजली व कुछ अन्य चीजों के बिल (Bill) का भुगतान नहीं करेंगे। जिसके बाद होटल कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच बहस शुरू हो गई। कर्मचारियों ने पर्यटकों पर उनके साथ बदतमीजी करने और गाली गलौज के भी आरोप लगाए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हुई थी और बाद में यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे पर रॉड, हॉकी और दराट जैसे धारदार हथियारों से हमला किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों के सामने भी दोनों पक्ष आपस में लड़ते नजर आए। हालांकि, अंत में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला निपटाया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।
- Advertisement -