-
Advertisement
Bilaspur: घुमारवीं में अवैध कटान मामले में BO और गार्ड निलंबित, होगी विभागीय जांच
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में अवैध कटान मामले में दो कर्मचारियों निलंबन (suspended) की गाज गिरी है। मामला घुमारवीं उपमंडल का है। यहां में पेड़ों के अवैध कटान मामले में कोताही पाए जाने पर वन विभाग ने बीओ और गार्ड (BO and guard ) को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। वहींए विभाग की ओर से घुमारवीं (Ghumarwin) पुलिस थाना में भी शिकायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal : शिमला में पकड़ी 4 किलो अफीम, Charas और नशीले कैप्सूल भी किए बरामद- चार धरे
जानकारी के मुताबिक बद्धाघाट वन बीट के तहत हिम्मर इलाके में पिछले दिनों खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। पता चलते ही ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत वन विभाग (Forest Department) से की गई और शिकायत (Complaint) मिलने के बाद हरकत में आते हुए विभाग की ओर से जांच के आरओ को आदेश दिए गए। जिसके बाद अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए बीओ और गार्ड को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच (Departmental inquiry) भी बिठा दी है।