-
Advertisement

Breaking: शिक्षा बोर्ड ने टैट की आवेदन तिथि बढ़ाई, अब क्या होगी- जानिए
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने एक बार फिर टैट (TET) परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 17 जुलाई सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 17 व 18 जुलाई तक अपने विवरणों में ऑनलाइन (Online) शुद्धियां कर सकते हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसके लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892 242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने TET के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, कल तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि पहले 9 विषयों की टैट परीक्षा के लिए आवेदन तिथि 6 जुलाई रखी गई थी। इसके बाद बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई। अब फिर छात्र हित में फैसला लेते हुए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। हिमाचल शिक्षा बोर्ड जेबीटी (JBT), टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।