-
Advertisement

गोहर के चामुंडा मंदिर में विवाहिता ने फंदे से लटक कर दे दी जा#न , पुलिस जांच में जुटी
Himachal News: मंडी जिला के गोहर उपमंडल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दुगराई बासा पंचायत की दीक्षा देवी (25) (पत्नी सुनील कुमार) ने चामुंडा माता मंदिर, काढ़ी धार (स्यांज) में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
जानकारी के अनुसार, दीक्षा देवी बीते कुछ महीनों से अपने मायके स्यांज क्षेत्र के ग्वाड़ गांव में रह रही थीं। रविवार सुबह सड़क किनारे बने मंदिर के बाहर से लोग गाड़ियों में जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला मंदिर के छत के साथ लटकी पाई गई, घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुँच गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, दीक्षा देवी कुछ माह पूर्व भी कुछ दिनों तक लापता रही थी जिसकी सूचना ससुराल पक्ष ने गोहर पुलिस में दी
संजीव कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें