-
Advertisement
सुंदरनगर के जडोल में आग की भेंट चढ़ा BPL परिवार का मकान, लाखों का नुकसान
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में आग (Fire) ने एक गरीब व्यक्ति का घर जलाकर राख कर दिया। हादसा उपमंडल की ग्राम पंचायत जड़ोल में सामने आया है। आग घरेलू गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी बताई जा रही है। आग लगने का पता चलते ही मकान मालिक मनी राम के बेटे मनजीत कुमार ने तुरंत बीबीएमबी (BBMB) फायर स्टेशन सुंदरनगर को इस की सुचना दी। लेकिन जब तक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच पाती तब तक मकान पूरी तरह जल कर राख हो चुका था। इस हादसे में करीब दो लाख के नुकसान का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Paonta के जंगलों में वन विभाग की कार्रवाई, नष्ट की अवैध शराब की भट्टियां और लाहन
हादसा मनजीत कुमार पुत्र मनी राम निवासी गांव कमसेहडा डाकघर जडोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के घर पर घटित हुआ। वहीं पीड़ित परिवार बीपीएल सूची (BPL List) से संबंधित है और इस संकट की घड़ी में गरीबों के सिर से आशीयाना छीन गया है। पीड़ित मनजीत सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पंचायत प्रधान और नायब तहसीलदार ने नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत डैहर चौकी को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के द्वारा यह मकान उसके परिवार को रहने के लिए दिया गया था और इस आग के कारण उनके लिए रहने की जगह नहीं बची है। पीड़ित मनजीत सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि उसे अस्थाई तौर पर रहने के लिए कुछ व्यवस्था की जाए।