-
Advertisement

Breaking | Himachal | Big Update |
शिमला। मैदानों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में पर्यटक अब गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ो का रुख कर रहे है। हालांकि समर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है लेकिन आगामी तीन दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटक पहाड़ो पर घूमने पहुच रहे है। शिमला मनाली डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर पर्यटको का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वही समर सीजन में होटल कारोबारियों में अकी उम्मीद है। देखें शिमला से संजू चैधरी की ये रिपोर्टच्छे कारोबार
Tags