-
Advertisement
इंस्टाग्राम पर ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ पर चढ़ते हुए 300 फीट नीचे गिरा शख्स, मौत
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरने (For Collecting Likes On Social Media ) के लिए लोग आजकल अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला आस्ट्रिया का है, जहां इंस्टाग्राम पर फेमस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ (Stairs OF Heaven) पर चढ़ते हुए एक शख्स की मौत हो गई।
आस्ट्रियाई पर्वत पर एक बेहद संकीर्ण सीढ़ी पर चढ़ते समय 90 मीटर (300 फीट) से अधिक की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद एक ब्रिटिश पर्यटक की मौत (British Tourist Died) हो गई। दरअसल, ये प्वाइंट इंस्टाग्राम फ़ोटो लवर्स (Instagram Photo Lovers) वाले पर्यटकों के बीच बहुत फेमस है। ये हवा में लटकती हुई सीढि़यां (Hanging Stairs) हैं, जिसे स्थानीय लोग “स्वर्ग की सीढ़ी” भी कहते हैं। ये सीढि़यां साल्ज़बर्ग के बाहर डैचस्टीन पर्वत की ओर जाती हैं।
यह भी पढ़े:66 साल की दादी ने मोपेड में ही नाप लिया 600 किलोमीटर, फैन्स हैरान
बिना गाइड के अकेले ही चढ़ गया
हादसा 12 सितंबर को हुआ, जब 42 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी गाइड के अकेले ही सीढ़ी पर चढ़ने लगा। इस दौरान वह सीढ़ी से फिसल गया और नीचे घाटी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस अधिकारी और बचाव दल के दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। गिरने के कुछ ही देर बाद बचावकर्मियों ने उसका शव बरामद कर लिया।
The 43-meter sky-high ladder known as the ‘Stairway To Heaven’ in Austria hangs 700-meters off the ground. It’s made of steel cables and it is the highlight of a climbing tour in Austria’s Salzkammergut resort area
[📹 Alexander Ladanivskyy]pic.twitter.com/tQsoHKMlDF
— Massimo (@Rainmaker1973) July 30, 2023
अनुभवी पर्वतारोहियों के ही लिए है
इस घटना में पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तीसरे पक्ष की लापरवाही से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय पर्वतारोही पूरी तरह से अकेला था। हालांकि, मारे गए शख्स की पहचान अभी तक नहीं बताई गई है। डैचस्टीन क्षेत्र की पर्यटक वेबसाइट पर इस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ को ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए नए आकर्षण के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि सीढ़ी पर चढ़ाई चार चरणों में की जाती है। सीढ़ी लगभग 40 मीटर लंबी है। यहां से डचस्टीन के ग्लेशियर के साथ-साथ ऑस्ट्रिया के सबसे ऊंचे पर्वत-ग्रोबग्लॉकनर के अद्भुत और लुभावने दृश्य नजर आते हैं। वेबसाइट पर दिए गए विवरण में लिखा है- स्वर्ग की सीढ़ी का निर्माण आउटडोर लीडरशिप ने अपने पेशेवर पर्वतारोही हेली पुत्ज़ के साथ मिलकर किया था। हालांकि, वेबसाइट चेतावनी देती है कि सीढ़ी पर चढ़ाई “केवल अनुभवी पर्वतारोहियों” के लिए है और इसे सामान्य मौसम की स्थिति में पूरा किया जाना चाहिए।