-
Advertisement
Himachal : मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के 24 घंटे बाद फिर बंद
कुल्ल। हिमाचल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से बंद हुआ मनाली-लेह मार्ग (Manali Leh Road) स्थित बारालाचा दर्रा को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बहाल तो किया। लेकिन ताजा बर्फबारी के चलते यह 24 घंटों के भीतर ही फिर बंद हो गया।चार से पांच फीट बर्फ होने से बीआरओ ने रात दिन माइनस तापमान में कड़ी मशक्कत कर हाईवे-तीन को बहाल किया था।बीआरओ (BRO) ने दिन रात मेहनत कर चार से पांच फीट बर्फ को रात दिन माइनस तापमान में कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर सफलता हासिल की थी। मार्ग बहाल होने से मनाली (Manali) की तरफ दारचा में 16 दिनों से फंसे 100 से अधिक ट्रक चालकों व लेह की तरफ से उपशी में फंसे 59 छोटे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी। मार्ग बहाल होने के बाद मंगलवार को दारचा में सब्जी, सीमेंट, सरिया और ईंटों को लेकर लेह जाने वाले 100 से अधिक ट्रकों (Truck) सहित करीब 150 वाहनों को दारचा से भेजा गया। हालांकि दारचा से सरचू तक का सफर लंबा होने से इन ट्रकों को अभी समय लगेगा।
यह भी पढ़ें: Himachal में बदला मौसम, शिमला सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बरसे मेघ; बर्फबारी भी हुई
वहीं लेह से मनाली आ रही छोटी गाड़ियों को सबसे पहले उपशी से भेजा गया, जो मनाली पहुंच गई हैं। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर मौसम खराब होने से देर शाम को फिर से बाराचाला के आसपास बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ द्वारा रिकॉर्ड समय में बहाल किया है। लेकिन इस दौरान कई बार ताजा बर्फबारी (Snowfall) होने से हाईवे-तीन पर यातायात सुचारु रूप से नहीं चल सका। ऐसे में दोनों तरफ से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि मनाली-लेह हाईवे को बहाल कर दिया है। लेह की तरफ से आ रहे 59 छोटे वाहन सुरक्षित केलांग व मनाली पहुंचे हैं जबकि मंगलवार सुबह दारचा से करीब 150 वाहनों को लेह के लिए रवाना किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group