-
Advertisement
सुजानपुर के विधायक मुझे कर रहे प्रताड़ित, मेरी और परिवार की जान खतरे में
MLA Captain Ranjit Singh Rana: अकसर जनता विधायक से अपनी सुरक्षा की गुहार लगती है। लेकिन सुजानपुर के एक शख्स को विधायक से ही खतरा पैदा हो गया है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा (MLA Captain Ranjit Singh Rana) का सगा भाई रमेश चंद है। मीडिया के सामने रमेश चंदRamesh Chand ने अपना दुखड़ा बयान किया है । रमेश चंद्र का आरोप है कि सुजानपुर के नवनिर्वाचित विधायक मुझे कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे परिवार की जान खतरे में है, मुझे सुरक्षा दी जाए। रमेश चंद ने कहा कि उनके बड़े भाई विधायक बने हैं। इस बात का उन्हें फख्र है, लेकिन जिस तरह से मुझे और मेरे परिवार को वह लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं ,झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं उसको देखकर लगता है कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी को भी डराया-धमकाया जा रहा है, मेरा बेटा सुजानपुर महाविद्यालय (Sujanpur College) में पड़ता है उसकी जान को भी खतरा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वह मेरे परिवार के साथ वह कुछ भी कर सकते हैं। अगर भविष्य में मेरे परिवार और मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो उसका जिम्मेदार स्थानीय विधायक और उनके साथ जो लोग चल रहे हैं, वे होंगे।
सुजानपुर थाना में दी है शिकायत, सीएम से मांगा इंसाफ
वहीं रमेश चंद ने बताया कि संबंधित विषय पर उन्होंने सुजानपुर थाना (Sujanpur Police Station)में भी शिकायत पत्र दिया है और सभी बातें उसमें लिखी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा जीना मुश्किल है। रमेश चंद का आरोप है कि मुझे बीजेपी( BJP) और विशेष रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का साथ देने की सजा मिल रही है यही कारण है कि वर्तमान विधायक मेरे ऊपर लगातार मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। वहीं रमेश चंद ने कहा कि इस विषय पर सुजानपुर प्रशासन और प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) मुझे राहत दिलाये क्योंकि सीएम हमेशा कहते हैं कि वह आम जनता के सीएम है और वर्तमान में रमेश चंद आम जनता है और आम जनता को स्थानीय विधायक लगातार प्रताड़ित कर रहा है। वहीं इस विषय पर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने फोन पर कहा कि तमाम आरोप जो लगाये जा रहे हैं, पूरी तरह निराधार हैं। अगर रमेश चंद के पास इस शिकायत के कोई भी सबूत हैं तो वह उन्हें प्रस्तुत करें रमेश चंद लगातार झूठ बोलते हैं। पहले भी बोला था और वर्तमान में भी बोल रहे हैं।
अशोक राणा