- Advertisement -
ऊना। सदर थाना ऊना (Una) के तहत कोटला खुर्द में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है। मारपीट (Beating Case) के दौरान बिजली कर्मचारियों ने भाग पर अपनी जान बचाई। मामले को लेकर बिजली कर्मचारी ने गांव के दो सगे भाईयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में कमलदेव निवासी टक्का ने बताया कि वर्तमान समय में बिजली विभाग (Electricity Department) उप मंडल नंबर-1 ऊना सैक्शन रैन्सरी में बतौर लाईन मैन कार्यरत हूं।
शुक्रवार दोपहर को साहिल के साथ कोटला खुर्द गांव में बिजली चेक करने गया हुआ था। जब गांव में कमल किशोर के घर का कनेक्शन चैक कर रहा था, गांव के ही राहुल व अकुंश ने मुझे व साहिल को थप्पड व मुक्कों से मारपीट की। कमलदेव व साहिल किसी तरह दोनों भाईयों से छूट कर भागे। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने कमलदेव की शिकायत पर दो सगे भाईयों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
- Advertisement -