-
Advertisement
तिब्बती नव वर्ष के अवसर पर खुल जाएगा मैक्लोडगंज का मुख्य बौद्ध मंदिर
मैक्लोडगंज। तिब्बती कैलेंडर वर्ष-2149 यानी तिब्बती नव वर्ष के अवसर पर मैक्लोडगंज (McLeodganj) स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर तीन मार्च से खुल जाएगा। इस दौरान कोविड-19 मामलों को देखते हुए मंदिर आने वाले आगंतुक कोविड नियमों का पालन करते हुए मंदिर परिसर में आ सकेंगे। यह जानकारी देते हुए थेखचेन चोयलिंग चैरिटेबल सोसायटी ने बताया कि मंदिर आने वाले आगंतुकों को मंदिर परिसर में अपनी यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना तथा मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथ को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। कोविड-19 के प्रकोप के बीच इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। अब इसे तिब्बती नव वर्ष (Tibetan New Year) के अवसर पर खोला जा रहा है, ताकि तिब्बती समुदाय यहां प्रार्थना कर सके। साथ ही अन्य देश-विदेश के पर्यटक यहां आ सकें।