-
Advertisement
Budget 2024: मिडिल क्लास लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
Budget 2024: नेशनल डेस्क। नई संसद में गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार (Modi Govt.) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 में मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) का ऐलान किया है। मिडिल क्लास लोगों को ये सरकार का तोहफा भी कह सकते हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार मध्यम वर्ग को अपने लिए घर बनाने या खरीदने के लिए एक योजना लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार तरक्की की इस यात्रा में सभी को शामिल करने के लिए योजनाएं बना रही हैं। सरकार की इस योजना का लाभ किराए के घरों में रह रहे लोग, बस्ती वालों और झुग्गियों में रह रहे लोगों को होगा।
आने वाले समय में लोगों को देंगे 2 करोड़ नए घर
वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के समय पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत लोगों को 3 करोड़ घर मुहैया करवाए गए हैं। और अब आने वाले समय में 2 करोड़ नए घर भी लोगों को दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने से उनकी भोजन संबंधी समस्याएं खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर माह में कहा था कि उनकी सरकार गरीब जनता के लिए मुफ्त राशन योजना को 5 साल के लिए बढ़ाएगी।