-
Advertisement
live: हिमाचल विस का बजट सत्र- राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विपक्ष का वॉकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र ( Budget session of Himachal Pradesh vidhansabha)आज शुरु हो गया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के दौरान बीच में विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। इसके बाद अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया है। उधर सदन के भीतर अभी राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। विपक्ष का आरोप है कि सदन में विकास के जो आंकड़े पेश किए हैं वो सही नहीं है। सब झूठ और गुमराह करने वाले तथ्य है। सरकार केवल आंकड़ों में चल रही है, जबकि धरातल पर केवल माफिया और गुंडागर्दी का आलम है।
मुकेश बोले- ये नाकामी ओर बर्बादी के ये चार साल है
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि राज्यपाल आज सदन में जो बजट भाषण पढ़ रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। बजट भाषण में केंद्र सरकार का गुणगान किया जा रहा है और आभार जताया जा रहा है। जबकि सच यह है कि चार साल में केंद्र सरकार से कोई भी मदद नहीं मिल पाई है। सीएम दिल्ली जाते हैं वहां से बेरंग लौटते रहे हैं। पीएम मोदी यहां आए कोई मदद की घोषणा नहीं की। सदन को गुमराह किया जा रहा है। ये सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है और जनता नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यस्था चरमरा गई है। सदन में कहा गया कि ये सेवा और सीधी के चार साल है लेकिन ये नाकामी ओर बर्बादी के ये चार साल है। प्रदेश में माफिया दनदना रहा है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया। किसान व बागवान परेशान हैं और खाद मिल नहीं है। ये सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
- राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर व विस अध्यक्ष विपिन परमार ने उनका स्वागत किया। इस के बाद राज्पाल सदन में पहुंचे। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण मेंहिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजस्त्व के स्वर्ण जयंती समारोह और आज़ादी के अमृत समारोह की बधाई दी।
- उन्होंने हिमाचल सरकार के कोरोना काल में किए प्रयासों को सराहा । उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक इंतजाम किए। हिमाचल कोरोना के दोनों डोज़ लगाने वाला देश का पहला राज्य बना है।
- प्राकृतिक खेती के अलावा केसर और हींग की खेती में तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है। फूलों की खेती से बेहतरीन परिणाम मिल रहे है। जल से कृषि को बल योजना से कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
- मनरेगा के तहत 891 करोड़ रु 6लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का काम करते हुए कार्य किया गया है।
- स्वच्छ भारत मिशन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रामीण आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। 1057आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
- जनमंच के तहत प्रदेश में 2021 तक 31 जनमंच में 51461 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमे से 48 हज़ार शिकायतें निपटा दी है