-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः चंबा में निजी बस खाई में गिरी बस, 9 लोगों की गई जान
चंबा। हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा ( Big accident) हुआ है। जिला चंबा में हुए इस हादसे में निजी बस खाई में गिर गई। यह निजी बस( एचपी- 73ए-1316) बोदेरी से चंबा ( Bodri to chamba) जा रही थी कि तीसा कॉलोनी मोड़ पर खाई में जा गिरी। बस में सवार छह लोगों ने मौके पर दम तोड़ा जब कि तीन लोगों की मौत अस्पताल हुई है।
यह हादसा सुबह दस बजे हुआ है। खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बस में 16 लोग सवार थे जिनमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 व्यक्तियों को चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। हादसे का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरु किया और लोगों को खाई से निकाला। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें: देहरा में हादसा; काम पर जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौके पर गई जान
हादसे की सूचना मिलते ही डीसी चंबा डीसी राणा, एसपी एस अरुल कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम राजन जमवाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का मौके पर जायजा लिया। डीसी कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि हादसे की वजह क्या रही। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। जबकि घायलों को 5-5 हजार की राशि दी गई।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चौहान ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों को परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सीएम जयराम ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवारों को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। चंबा जिला प्रशासन को राहत कार्य के निर्देश दिए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ऐसी कामना करता हूं।
बस दुर्घटना में मृतकों की सूची
- दिशा (30) पत्नी जन्म सिंह निवासी गांव मंगली डाकघर भौडास तहसील चुराह जिला चंबा।
- खेम सिंह (30) पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव भटारी डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह जिला चंबा।
- भागदेई (55) पत्नी उमेदा निवासी गांव चुहाड़ डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चंबा।
- उमेदा (58) पुत्र हरदियाल निवासी गांव चुहाड़ डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चंबा।
- चमन सिंह (25) पुत्र सिंह निवासी गांव झज्जा डाकघर झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चंबा।
- ध्यान सिंह (42) पुत्र महाजन निवासी गांव गलियास डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह जिला चंबा।
- पुन्नी देवी (35) पत्नी तिलक राज निवासी गांव एवं डाकघर बोंदेड़ी तहसील चुराह जिला चंबा।
- सिंह (42) पुत्र दस रावण निवासी गांव गलियास डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह जिला चंबा।
- गोबिंद सिंह (28) पुत्र होशियार सिंह निवासी नीनोडी जिला चंबा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group