- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में यूं तो एचआरटीसी (HRTC) के किसी भी डिपो से निकलने वाली हरेक निगम की बस पर अधिकारियों की बड़ी फौज निगरानी रखती है। जिसमें यार्ड मास्टर, वर्कशॉप मैनेजर, ट्रैफिक मैनेजर, आरएम शामिल होते हैं। बावजूद इसके कई स्थानों पर विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। मंगलवार सुबह बैजनाथ से सवारियां लेकर निगम की बस संख्या एचपी 53 1968 देहरादून जा रही थी, लेकिन जिला कांगड़ा के ज्वालाजी के नजदीक पहुंचने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक (MD) संदीप कुमार ने बस का निरीक्षण किया। या ऐसा कह सकते हैं कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में चल रही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार की औचक निरीक्षण की पहल कारगर साबित हो रही है।
मंगलवार को जिला कांगड़ा के ज्वालाजी के करीब बसों का औचक निरीक्षण करने के लिए सड़क पर उतरे एमडी ने बैजनाथ से देहरादून जा रही एक बदहाल बस पकड़ा। उन्होंने पाया कि बस के आगे दो खिड़कियों के शीशे ही नहीं है और उन्हें लोहे की पतरे से कवर किया गया है, जिससे बस में सवार यात्रियों को दिक्कत पेश आ रही थी। इसके अलावा एमडी ने बस में फ्रंट लाईट की भी खामी पाई। जिसके बाद एमडी ने आरएम ऊना (RM Una)सुरेश धीमान को फोन पर संपर्क कर बस की रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस ऊना के रामपुर वर्कशॉप पहुंची, जहां पर आरएम ऊना की देखरेख में बस खिड़कियों के दो शीशे बदले गए और लाईट को भी दुरुस्त किया गया। जिसके बाद बस देहरादुन रवाना हुई। एचआरटीसी ऊना (HRTC Una) के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने कहा कि एमडी ने बैजनाथ से देहरादून जा रही बस का निरीक्षण किया थाए जिसमें खामियां पाई थी। एमडी ने ऊना में बसों के रिपेयर करने के निर्देश दिए थे। एमडी के निर्देश के बाद ऊना में बस के शीशे बदले गए, जिसके बाद बस आगे रवाना हुई। आरएम सुरेश धीमान ने कहा कि एमडी एचआरटीसी की यह एक अच्छी पहल है इससे जहां अधिकारी कर्मचारी अपने काम पर ध्यान देंगे,वहीं यात्रियों को भी बसों में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
- Advertisement -