-
Advertisement
पॉजिटिव न्यूज: मंगलवार से शिमला के सर्कुलर रोड पर चलेंगी बसें, विधायक ने दिए निर्देश
शिमला। प्रकृतिक आपदा से जूझते शिमला के लोगों के लिए यह पॉजिटिव न्यूज (Positive News) है कि उन्हें अब सर्कुलर रोड (Circular Road) पर टॉलैंड से लेकर पुराने बस अड्डे तक पैदल नहीं जाना पड़ेगा। टिंबर हाउस से पुराने बस अड्डे के बीच मंगलवार से बस सेवा शुरू हो जाएगी। विधायक हरीश जनारथा ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमलैंड के पास हुए भूस्खलन (Landslide Near Himland) के कारण सर्कुलर रोड पर एक हफ्ते से बस सेवा ठप है।
सड़क पर अभी छोटे वाहन ही चल रहे हैं। संजौली, पंथाघाटी की ओर से आने वाली बसें टॉलैंड तक ही आ पा रही हैं। ऐसे में लोगों को रोज करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। विधायक हरीश जनारथा ने सोमवार को अफसरों के साथ बैठक में बस चलाने (Resuming Bus Service) के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:मंडी-पंडोह हाईवे आंशिक रूप से खुला, 200 ट्रकों, वाहनों को निकाला
शहर में जल्द होगी मीट की आपूर्ति
स्लॉटर हाउस ढहने से शहर में ठप पड़ी मीट की आपूर्ति जल्द शुरू होगी। विधायक इस बारे में नगर निगम आयुक्त और कारोबारियों के साथ बैठक बुलाने जा रहे हैं। इसमें कारोबारियों को दूसरी जगहों से मीट खरीदने की छूट मिल सकती है।
अनाडेल के लिए भी चलेगी बस
शहर के अनाडेल वार्ड के लिए भी मंगलवार से नियमित इलेक्ट्रिक बस शुरू हो जाएगी। सोमवार को इसका ट्रायल किया गया। यह सफल रहने के बाद बस चलाने का फैसला लिया है। समरहिल (Summer Hill) के लिए भी एक हफ्ते बाद चार ट्रैवलर और दो टैक्सियों में आवाजाही की सुविधा मिलने जा रही है। एचआरटीसी ने निर्देश दे दिए हैं। इससे छात्रों को राहत मिलेगी।