-
Advertisement
Himachal में कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
शिमला। हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने आज प्रदेश में महाविद्यालयों (Colleges) में स्नातक स्तर की परीक्षाएं आयोजित करवाने संबंधी वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की। कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड (Covid) महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्नातक स्तर (Graduate Level) की परीक्षाएं करवाने के लिए छात्रों, अभिभावकों और महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के सुझावों का गहन आंकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त हुए सुझावों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर कैबिनेट (Cabinet) के समक्ष रखी जाएगी और इस संबंध में छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बसें चलाने और हिमाचल एंट्री पर कैबिनेट बैठक में फैसला ले सकती है सरकार
उन्होंने कहा कि विभिन्न ऑनलाइन (Online) माध्यमों से शिक्षकों द्वारा छात्रों को विषय संबंधी पढ़ाई करवाई जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ी कमियों को दूर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों के दृष्टिगत शिक्षा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। बैठक में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षाविदों ने अपने विचार सांझा किए। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, विशेष सचिव शिक्षा राखी काहलो, निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति सिकन्दर कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…