- Advertisement -
शिमला। जनगणना विभाग भारत सरकार की नए रेवन्यू व ब्लॉक यूनिट बनाने को लेकर रोक के हटने के बाद हिमाचल (Himachal) में नई पंचायतों के गठन को लेकर कदमताल शुरू हो गई है। आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके लेकर डिटेल प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के बाद कैबिनेट ने सीएम जयराम ठाकुर को नई पंचायतों के गठन आदि के बारे अधिकृत किया है। सीएम जयराम ठाकुर ही अब इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे। किस आधार व फार्मूले पर पंचायतों का गठन होगा इसके भी फैसला करेंगे।
वहीं, कैबिनेट की बैठक में सोलन, मंडी व बीबीएन (BBN) नगर परिषद को नगर निगम बनाने की संभावनाओं को लेकर डीसी के आए प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। इसको लेकर कैबिनेट ने फैसला लिया है कि विभागों से डिटेल रिपोर्ट (Report) मांगी जाए। डिटेल रिपोर्ट में यह देखा जाएगा कि कौन सी नगर परिषद नगर निगम के मापदंडों को पूरा करती है। इस पर जल्द ही सरकार कोई फैसला लेगी। बैठक में कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के चलते फूल उत्पादकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत प्रदान की है। सहायता राशि प्रदान करने के लिए गाइडलाइन को मंजूरी दी है। नुकसान के आकलन के बाद करीब चार करोड़ मुआवजा फूल उत्पादकों को दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Election) को लेकर भी चर्चा हुई। मानसून सत्र बुलाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। लोकसभा सत्र की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद ही मानसून सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही मंदिरों को खोलने पर 15 अगस्त के बाद सरकार कोई फैसला लेगी।
- Advertisement -